![](https://new-img.patrika.com/upload/2024/01/24/12th_failed_out_of_oscar_2024_nominations_film_kill_a_tiger_gets_nominated_96th_academy_awards_8693280-m.jpg)
Oscars 2024 nominations: दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर के नॉमिनेशन की लिस्ट आ गई है। इसमें 321 फिल्मों में से केवल 265 फिल्मों ने ही जगह बनाई है। अफसोस की बात है कि जिस फिल्म से हर किसी को उम्मीद थी वो फिल्म लिस्ट से बाहर हो गई है 12वीं फेल और '2018' दोनों ही फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल नहीं हुई हैं।
12वीं फेल हुई ऑस्कर से बाहर
माना जा रहा था कि विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' को इस लिस्ट में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, साउथ की फिल्म '2018' भी बाहर हो गई है इन दोनों बड़ी फिल्मों को मात देकर इंडिया की एक डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ने धांसू एंट्री मारकर हर किसी को हैरान कर दिया है। निशा पाहूजा की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म 'टू किल अ टाइगर' ने ऑस्कर्स 2024 की नॉमिनेशन्स लिस्ट में शानदार अपनी जगह बना ली है।
इस धांसू डॉक्यूमेंट्री को मिली जगह
साल 2024 में 'टू किल अ टाइगर' एक अकेली ऐसी फिल्म हैं, जिसे ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस फिल्म के नॉमिनेट होने के पर इंडियन फैंस की उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं। इस फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस फिल्म के अलावा 4 और फीचर फिल्मों को इस लिस्ट में जगह मिली है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OMg17xJ
https://ift.tt/kimPM3E
0 टिप्पणियाँ