Padma Awards 2024: इस साल सिनेमा जगत के दिग्गजों को भी बड़े पुरस्कारों यानी पद्म विभूषण और पद्म भूषण से नवाजा जाएगा। 132 लोगों के नाम की लिस्टा जारी की गई है। इसमें साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम है वहीं एक्ट्रेस वैजयंतीमाला को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। मिथुन चक्रवर्ती और उषा उत्थुप को पद्म भूषण मिलेगा। इनके अलावा फिल्म जगत से जुड़े और सेलेब्स के नाम भी शामिल है।

इन सेलेब्स को मिलेगा अवॉर्ड
बता दें, 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकार ने ये पूरी लिस्टा बनाई है जिन-जिन लोंगो को ये अवॉर्ड दिया जा रहा है उनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें पहले भी ये पुरस्कार दिए जा चुके हैं। इसमें कोनिडेला चिरंजीवी को 2006 में, वैजयंतीमाला को 1968 में और उषा को 2011 में पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।

132 लोगों के नाम हैं शामिल
इस लिस्ट में जो और नाम शामिल हैं उनमें वेकैंया नायडू, बिंदेश्वर पाठक और भरत नाट्यम डांसर पद्मा सुब्रमण्यम भी है साथ में एक्टर और डायरेक्टर दत्तात्रय अंबादास मयालू,एम फातिमा बीवी, होर्मुसजी एन कामा, यंग लियू, विजयकांत, राम नाइक, गुजराती अखबार जन्मभूमि के ग्रुप एडिटर और सीईओ कुंदन व्यास, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सीपी ठाकुर और भाजपा नेता ओलानचेरी राजगोपाल सहित 17 सेलेब्स को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने की सरकार ने घोषणा की है।

132 पुरस्कार विजेताओं में से 30 महिलाएं हैं। लिस्ट में नौ मरणोपरांत पुरस्कार विजेताओं के साथ विदेशियों की कैटेगिरी में आठ सेलेब्स भी शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RGnwb4q
https://ift.tt/RzomPAV